पंजाब के चर्चित गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को असम की जेल से ट्रांजिट के जरिए देर रात अमृतसर लाया गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम उसे रात करीब 1 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची, जहां से उसे सीधे बटाला ले जाया गया। इस दौरान पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जग्गू भगवानपुरिया को अमृतसर और बटाला में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए पंजाब लाया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी कोर्ट में पेशी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
गौरतलब है कि जग्गू भगवानपुरिया का नाम कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है, जिनमें गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस भी शामिल है। इससे पहले उसे मार्च 2025 में असम की जेल में शिफ्ट किया गया था। उस पर हत्या, फिरौती, गैंगवार और अवैध गतिविधियों से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते उसकी पंजाब वापसी को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की, ताकि ट्रांजिट प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हमले की संभावना को टाला जा सके।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अदालत में पेशी के दौरान पंजाब पुलिस जग्गू भगवानपुरिया से कौन-सी नई जानकारियां हासिल करती है और किन मामलों में आगे की कार्रवाई तेज़ होती है।








