पंजाब के लुधियाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ट्रक से करोड़ों रुपये का माल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य के 221 iPhone, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान सहित कुल 234 पार्सल चोरी हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह ट्रक गुरुग्राम स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी का था, जो फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी का काम करती है। इस कंपनी ने कुछ दिन पहले राजस्थान निवासी नासिर को बतौर ड्राइवर नियुक्त किया था। नासिर और उसके सहायक को करीब 11,000 से अधिक पार्सल लेकर खन्ना के गोदाम तक पहुंचना था।
लेकिन जब ट्रक खन्ना पहुंचा, तो ड्राइवर का सहायक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। गोदाम में पार्सलों की स्कैनिंग के दौरान कंपनी को पता चला कि 234 पैकेज ट्रक से गायब हैं। तुरंत ही इस बारे में कंपनी ने पुलिस को सूचित किया।
लॉजिस्टिक्स फर्म की शिकायत पर पुलिस ने नासिर और उसके सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने पूर्व-नियोजित साजिश के तहत कीमती मोबाइल फोन चोरी किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस वारदात ने ई-कॉमर्स सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।