बड़ी खबर: फ्लिपकार्ट के ट्रक से 1.21 करोड़ के iPhone गायब, ड्राइवर और सहायक पर धोखाधड़ी का आरोप

by | Oct 9, 2025 | Crime

Oct 9, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के लुधियाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ट्रक से करोड़ों रुपये का माल रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य के 221 iPhone, 5 अन्य महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान सहित कुल 234 पार्सल चोरी हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह ट्रक गुरुग्राम स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी का था, जो फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी का काम करती है। इस कंपनी ने कुछ दिन पहले राजस्थान निवासी नासिर को बतौर ड्राइवर नियुक्त किया था। नासिर और उसके सहायक को करीब 11,000 से अधिक पार्सल लेकर खन्ना के गोदाम तक पहुंचना था।

लेकिन जब ट्रक खन्ना पहुंचा, तो ड्राइवर का सहायक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया। गोदाम में पार्सलों की स्कैनिंग के दौरान कंपनी को पता चला कि 234 पैकेज ट्रक से गायब हैं। तुरंत ही इस बारे में कंपनी ने पुलिस को सूचित किया।

लॉजिस्टिक्स फर्म की शिकायत पर पुलिस ने नासिर और उसके सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने पूर्व-नियोजित साजिश के तहत कीमती मोबाइल फोन चोरी किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस वारदात ने ई-कॉमर्स सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर में निलंबित SHO भूषण कुमार का पलटवार, वीडियो को बताया साजिश का हिस्सा

जालंधर के फिल्लौर थाने के निलंबित एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ महिला से प्रताड़ना के आरोप लगे थे। इस मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। भूषण कुमार ने एक वीडियो जारी कर सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और इसे साजिश करार दिया है। एसएचओ भूषण कुमार का कहना है कि उन्हें बदनाम...

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

अकाली दल को बड़ा झटका: सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने थामा बीजेपी का दामन

पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के सीनियर नेता जगदीप सिंह चीमा ने अकाली दल से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। ✦ BJP में शामिल हुए चीमा मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह चीमा को आज आधिकारिक...

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

रील बनाने के चक्कर में धार्मिक स्थल पर अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों का विरोध – FIR की मांग

जालंधर से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में एक युवक ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर जाकर नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील कंटेंट वाली रील्स शूट कीं और वीडियो में भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही हिंदू...

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना उद्योगपति अभिषेक मोदगिल लापता, सरहिन्द नहर के किनारे मिली उनकी गाड़ी

खन्ना के जाने-माने उद्योगपति अभिषेक मोदगिल (सौरव), निवासी खन्ना खुर्द रोड, पिछले दो दिनों से लापता हैं। जानकारी के अनुसार उनकी थार गाड़ी सरहिन्द के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास नहर के किनारे खड़ी मिली, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच...

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में 8 दवाओं पर बैन, मरीज़ों में रिएक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्यभर में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगा दी है। यह फैसला तब लिया गया जब मरीजों में इन दवाओं के इस्तेमाल के बाद एलर्जी और रिएक्शन की शिकायतें सामने आईं।...

Get In Touch
close slider

Get In Touch