फरीदकोट के पास स्थित सरकारी मिडिल स्कूल जंडवाला संधूआं में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। विज्ञान शिक्षक मंदीप सिंह बत्रा पर स्कूल परिसर के अंदर एक दंपत्ति ने गोलीबारी कर दी। गोली उनके पैरों को निशाना बनाते हुए दागी गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। घटना के दौरान किसी भी छात्र को कोई नुकसान नहीं हुआ।
कैसे हुई वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक पुरुष और एक महिला स्कूल में दाखिल हुए और शिक्षक मंदीप सिंह पर लगातार दो गोलियां चला दीं। गोली चलने की आवाज़ से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे डरकर चीखने लगे और स्टाफ मौके पर दौड़ा। लोगों को आता देख आरोपी दंपत्ति तुरंत मौके से फरार हो गया।
शिक्षक ने बताई पूरी कहानी
मंदीप सिंह बत्रा ने बताया कि हमलावर हरप्रीत सिंह था, जिसके साथ उनका पुराना विवाद चल रहा है। उसकी पत्नी भी साथ थी। आरोप है कि गोलियां चलाने के बाद आरोपी ने उन पर कुर्सी फेंककर हमला करने की कोशिश की। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
पुलिस की कार्रवाई
सादिक थाने के एसएचओ नवदीप भट्टी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का मामला है। पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।