सीएम भगवंत मान का केंद्र पर हमला – “55 लाख पंजाबियों को मुफ्त राशन से वंचित करना भाजपा का पंजाब विरोधी कदम”

by | Aug 23, 2025 | National

Aug 23, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 55 लाख पंजाबियों को मुफ्त राशन से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक वह मुख्यमंत्री हैं, एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं होगा।

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार राज्य में कुल 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख लोगों को दिए जा रहे मुफ्त राशन को बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में पहले ही 23 लाख लोगों का राशन बंद कर दिया गया है, जबकि 32 लाख लोगों का राशन 30 सितंबर से बंद करने की धमकी दी गई है।

सीएम मान ने आरोप लगाया कि भाजपा “वोट चोरी” के बाद अब “राशन चोरी” के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र विशेष तौर पर पंजाब को निशाना बना रहा है, जबकि पंजाब ने देश को अनाज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में सबसे अहम योगदान दिया है।

मान ने राशन कार्ड रद्द करने के लिए दी जा रही शर्तों को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का कोई सदस्य यदि चारपहिया वाहन, नौकरी, थोड़ी ज़मीन या आमदनी रखता है तो पूरे परिवार को राशन से वंचित करना अन्याय है। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा नेता अपनी जनसभाओं में इस फैसले को उपलब्धि बताकर दिखाएं।

सीएम मान ने कटाक्ष किया कि एक तरफ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर उसी गैस कनेक्शन के आधार पर अन्य लाभ छीन लिए जाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि गरीब विरोधी शर्तों में ढील दी जाए ताकि दबे-कुचले वर्ग को अधिकतम लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि पंजाब सरकार इस पक्षपातपूर्ण फैसले को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र पंजाबियों को “भिखारियों जैसा व्यवहार” करना बंद करे क्योंकि पंजाब अपने अधिकारों के लिए किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा।

मान ने कहा कि पिछली सरकारों की नाकामी के कारण पंजाब को नुकसान उठाना पड़ा है और अब केंद्र की नीतियां राज्य की जनता के हक पर डाका डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना तभी पूरा हो सकता है जब 32 लाख पंजाबियों को भूख से जूझने से बचाया जाए।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों पर कहा कि वे नागरिकों का निजी डाटा इकट्ठा करने के लिए कैंप लगाकर निजता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ी राज्यों में बारिश से होने वाली तबाही को रोकने के लिए पंजाब सरकार जल स्रोतों के चैनलाइजेशन की व्यापक योजना बना रही है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को पुख्ता रणनीति बनाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से तीन श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन ने यात्रा रोकी

मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से तीन श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन ने यात्रा रोकी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ऑक्सीजन की कमी के चलते पंजाब के तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो श्रद्धालुओं की मौत बीती रात और एक की मौत आज सुबह हुई। मृतकों की पहचान अमन (18) निवासी पठानकोट,...

जालंधर: डॉक्टर राहुल सूद पर फायरिंग मामला, एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार – दो फरार

जालंधर: डॉक्टर राहुल सूद पर फायरिंग मामला, एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार – दो फरार

जालंधर के अबर्न एस्टेट में डॉक्टर राहुल सूद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में शामिल तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से...

अमृतसर में वायरल वीडियो ने दहला दिया दिल, ठेले पर बांधकर ले जाया गया मासूम बच्चा

अमृतसर में वायरल वीडियो ने दहला दिया दिल, ठेले पर बांधकर ले जाया गया मासूम बच्चा

अमृतसर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग ठेले वाला व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेरहमी से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि बच्चे के हाथ रस्सी से...

सतलुज नदी उफान पर,  पुल तक पहुंचा पानी – फिरोजपुर में घर और खेत डूबे

सतलुज नदी उफान पर, पुल तक पहुंचा पानी – फिरोजपुर में घर और खेत डूबे

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सतलुज दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया है और रोपड़ में नदी का पानी पुल के ऊपर तक पहुंच गया है। इससे राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन पानी में से गुजरने के दौरान बीच रास्ते खराब...

होशियारपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा – 4 आरोपी गिरफ्तार

होशियारपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा – 4 आरोपी गिरफ्तार

होशियारपुर में 22 अगस्त की रात हुए गैस टैंकर ब्लास्ट मामले में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। एस.एस.पी. संदीप मलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह हादसा टैंकर ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने यह जानते हुए भी कि टैंकर में गैस भरी हुई है, उसे...

Get In Touch
close slider

Get In Touch