चंडीगढ़ में अब पुलिस का नया आदेश लागू हो गया है। डी.जी.पी. चंडीगढ़ पुलिस डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि अब वाहन चालकों को केवल तभी रोका जाएगा, जब वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करें। खासकर उन गाड़ियों में, जिनमें परिवार सवार हो, बिना जरूरी कारण न रोका जाए।
पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस की छवि खराब होती देखी गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी यातायात नाकों पर बिना कारण वाहन चालकों को रोक पूछताछ व चालान करते दिख रहे थे। इस पर सीनियर अफसरों ने कड़ा रुख अपनाते हुए हर थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि मैनुअल चालान काटने की प्रक्रिया तत्काल बंद की जाए।
हर थाना क्षेत्र में शाम के समय लगने वाले 2 से 3 नाकों का उद्देश्य है लोगों की सुरक्षा और क्राइम को रोकना। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी इस व्यवस्था का दुरुपयोग कर रहे थे। अब से ऐसा नहीं चलेगा।
🚨 वाहन चालकों ने भी सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो अपलोड कर यह शिकायत की थी कि उनके पास सभी कागजात होने के बावजूद बिना वजह नाके पर रोककर परेशान किया जाता है।