पंजाब से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, CBI टीम ने सोमवार को अचानक उनके कार्यालय पर छापा मारा और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने DIG भुल्लर को हर महीने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया। CBI ने मौके से अहम दस्तावेज़ और सबूत भी बरामद किए हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और मामला आधिकारिक तौर पर दर्ज किया जा चुका है।
यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करती है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।