ओटावा/नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत मूल के कुख्यात बिश्नोई गिरोह को आधिकारिक तौर पर आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने घोषणा की कि देश में किसी भी तरह की हिंसा, गैंगस्टरिज़्म या चरमपंथ के लिए कोई जगह नहीं है।
सरकारी आदेश लागू होते ही अब इस गिरोह से जुड़ी संपत्तियाँ, बैंक अकाउंट्स, वाहन और अन्य वित्तीय संसाधन तुरंत फ्रीज या ज़ब्त किए जा सकेंगे। यह निर्णय कनाडाई एजेंसियों को गिरोह के खिलाफ फंडिंग, भर्ती और यात्रा गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई का कानूनी अधिकार देता है।
मंत्री का बयान – “किसी को भी डर में जीने की ज़रूरत नहीं”
मंत्री आनंदसांगरी ने कहा:
“कनाडा में हर व्यक्ति को सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गिरोह ने खास समुदायों को धमकियों और हिंसा का निशाना बनाया है। इन्हें आतंकवादी सूची में शामिल करने से हमें इनके अपराधों को रोकने के लिए और अधिक प्रभावी उपकरण मिलते हैं।”
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कनाडाई नागरिकों द्वारा इस गिरोह को किसी भी प्रकार की मदद या आर्थिक सहायता देना अब सीधा आपराधिक अपराध माना जाएगा।
भारत से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल चुका नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह मूल रूप से भारत से संचालित होता है, लेकिन कनाडा, अमेरिका और यूरोप तक इसका नेटवर्क फैला हुआ है। यह गिरोह कथित रूप से फिरौती, सुपारी किलिंग, हथियारों की तस्करी और सोशल मीडिया पर धमकियाँ देने जैसी गतिविधियों में शामिल रहा है।