पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू केस: पंजाब सरकार हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में ले गई, नोटिस जारी

by | Aug 26, 2025 | News

Aug 26, 2025 | News

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार मामले में पंजाब सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आशू को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने दिसंबर 2024 में उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को रद्द कर दिया था। इस एफ.आई.आर. में दो जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी और एक ठेकेदार भी सह-आरोपी बनाए गए थे।

सरकार का आरोप है कि 2020-21 की पंजाब फूडग्रेन लेबर एंड कार्टेज पॉलिसी में मनमाने तरीके से संशोधन किया गया, ताकि पसंदीदा ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा सके और रिश्वत लेकर टेंडर बांटे गए।

हालांकि, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि नीति संशोधन को पहले ही डिवीजन बेंच द्वारा सही ठहराया जा चुका है और ठेकों को कैबिनेट व वित्त विभाग की मंज़ूरी भी मिली थी, इसलिए केवल मंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले के नए पहलू सामने आने की उम्मीद है। यह केस न केवल भारत भूषण आशू की राजनीतिक साख बल्कि पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की कसौटी भी साबित हो सकता है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
तमिलनाडु की तर्ज़ पर योजना पर विचार, छात्रों की पढ़ाई, पोषण और स्वास्थ्य में आएगा सुधार

तमिलनाडु की तर्ज़ पर योजना पर विचार, छात्रों की पढ़ाई, पोषण और स्वास्थ्य में आएगा सुधार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार तमिलनाडु की ‘मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट स्कीम’ को पंजाब में लागू करने की संभावनाओं पर गंभीरता से विचार करेगी। शहरी क्षेत्रों में इस योजना के विस्तार को लेकर आयोजित एक समारोह में मान ने कहा कि शिक्षा...

पटियाला के इंद्रपुरा गांव में दो गुटों में गोलीबारी, एक युवक घायल

पटियाला के इंद्रपुरा गांव में दो गुटों में गोलीबारी, एक युवक घायल

पटियाला जिले के गांव इंद्रपुरा में दो गुटों के बीच कल शाम भीषण झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी पहचान गुरभेज सिंह के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल, पटियाला में भर्ती कराया...

नवांशहर में धरना-प्रदर्शन, नदियों में नहाने और सड़कों पर पशु चराने पर लगा प्रतिबंध

नवांशहर में धरना-प्रदर्शन, नदियों में नहाने और सड़कों पर पशु चराने पर लगा प्रतिबंध

पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। जिला मजिस्ट्रेट अंकुरजीत सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में किसी भी यूनियन या जत्थेबंदी द्वारा सड़कों/चौराहों पर ट्रैफिक जाम लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिला...

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी छापेमारी पर गरमाई सियासत, CM भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी छापेमारी पर गरमाई सियासत, CM भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को घेरा...

भारी बारिश से पंजाब में तबाही, मौसम विभाग ने 26-27 अगस्त को अलर्ट किया जारी

भारी बारिश से पंजाब में तबाही, मौसम विभाग ने 26-27 अगस्त को अलर्ट किया जारी

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों पर घर और फसलें पानी में डूब गई हैं, जबकि पुल और मकान भी ढह गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 26 और 27 अगस्त को राज्य में फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। आज विभाग ने...

Get In Touch
close slider

Get In Touch