मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले — तरनतारन की जीत तय करेगी पंजाब का भविष्य, विकास और ईमानदारी पर जनता की मोहर लगेगी

by | Oct 24, 2025 | National

Oct 24, 2025 | National

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मंच पर आम आदमी पार्टी के पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया, पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, और पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू मौजूद रहे। तरनतारन हलके के 103 गांवों और 23 वार्डों से आए प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह रैली एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी गई।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब “गुरुओं की धरती” है और हमेशा देश की अगुवाई करता आया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को नशाखोरी और भ्रष्टाचार की अंधेरी राह पर धकेल दिया था, लेकिन आप सरकार ने सिस्टम को साफ करने का काम किया है।

उन्होंने भावुक होकर कहा, “यह उपचुनाव नहीं होना चाहिए था। हम सब डॉ. कश्मीर सिंह सोहल को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने राजनीति को समाज सेवा का जरिया माना।”

🔹 विपक्ष पर हमला

मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और अकाली दल ने पंजाब को खोखला कर दिया।

“वह कहते हैं कि यह 2027 का सेमीफाइनल है, पर यह कोई खेल नहीं, बल्कि सच्चाई और विकास की लड़ाई है,” — मुख्यमंत्री मान

उन्होंने कहा कि अकाली दल और कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को नशे के दलदल में फंसा दिया। “जो लोग गुरु साहिब की बेअदबी के जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पंजाब की दौलत लूटी — उनका हिसाब अब जनता लेगी,” उन्होंने कहा।

मान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अपने सहयोगियों को खत्म कर देती है — “चाहे चौटाला हों, ठाकरे हों या नितीश कुमार।”

🔹 विकास और कल्याण योजनाओं का ज़िक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने सिर्फ ढाई सालों में पंजाब में विकास की नई मिसालें कायम की हैं:

  • 55,000 सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर दी गईं।

  • 90% घरों के बिजली बिल शून्य हो चुके हैं।

  • किसानों को दिन के समय 12 घंटे बिजली मिल रही है।

  • सभी आम आदमी क्लीनिकों में मुफ़्त दवाएं और रेबीज़ टीका उपलब्ध हैं।

  • “फरिश्ता स्कीम” से हादसे में घायलों को समय पर इलाज और मदद मिल रही है।

  • सड़क सुरक्षा बल (SSF) के कारण सड़क हादसे 48% तक घटे हैं।

  • 10 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।

🔹 धार्मिक और ऐतिहासिक घोषणा

मुख्यमंत्री मान ने घोषणा की कि 24 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में पहली बार पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा, जो गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित होगा।

🔹 सिसोदिया बोले — “हर वोट भगवंत मान के मिशन को मजबूती देगी”

आप के पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह चुनाव नशा मुक्त पंजाब के लिए निर्णायक होगा। उन्होंने कहा,

“हर वोट हरमीत सिंह संधू को नहीं, बल्कि भगवंत मान के ईमानदार शासन, शिक्षा, रोजगार और रंगले पंजाब के विज़न को जाएगी।”

सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह हर गांव और वार्ड में जाकर लोगों को विकास की सच्चाई बताएं और विरोधियों के झूठे प्रचार से सावधान करें।

🔹 अमन अरोड़ा बोले — “यह डॉ. कश्मीर सोहल की विरासत को श्रद्धांजलि का मौका”

पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि यह चुनाव मरहूम डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की ईमानदारी और समर्पण को सम्मानित करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि “आप” सरकार ने ढाई साल में 75 साल का विकास कर दिखाया है — मुफ्त बिजली, सरकारी नौकरियां, किसानों को नहरी पानी, बीज आपूर्ति, और सड़क सुरक्षा जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं।

🔹 हरमीत सिंह संधू बोले — “तरनतारन बनेगा साफ़ राजनीति का मॉडल”

आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा कि जनता “आप” की ईमानदार लीडरशिप और विकास आधारित राजनीति को पहचानती है। उन्होंने कहा कि “तरनतारन की जीत डॉ. सोहल के सपनों को साकार करेगी।”

🔹 नवजोत कौर सोहल की भावनात्मक अपील

मरहूम डॉ. सोहल की पत्नी नवजोत कौर सोहल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “तरनतारन में ‘आप’ की जीत डॉ. सोहल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch