पंजाब में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अमृतसर जिले के अजनाला और रामदास क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में गिने जा रहे हैं। यहां कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। ऐसे में राहत और बचाव कार्यों को नई दिशा देने के लिए प्रशासन ने ड्रोन का सहारा लिया है।
प्रशासन ने जानकारी दी कि ड्रोन की मदद से प्रभावित घरों तक बिस्कुट, सूखा राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह सप्लाई सीमित है, लेकिन इसे बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत पहुंचाने का प्रभावी तरीका बताया जा रहा है, जहां सड़क या नाव से पहुंचना बेहद मुश्किल है।
इतना ही नहीं, ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ राहत सामग्री पहुंचाने तक सीमित नहीं है। प्रशासन इनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की निगरानी भी कर रहा है। ऊंचाई से ली जा रही लाइव फीड के जरिए अधिकारियों को यह पता चल रहा है कि किन इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और कहां तुरंत मदद की जरूरत है।
अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीक आपदा के समय बेहद उपयोगी साबित हो रही है और प्रशासन लगातार इस पर काम कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके।