देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन इस राष्ट्रीय उल्लास के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। अमृतसर से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन सुबह अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन रास्ते में बम की खबर मिलते ही इसे अंबाला स्टेशन पर रोक दिया गया। स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया और सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन व प्लेटफार्म की पूरी तरह से तलाशी शुरू कर दी।
इस दौरान स्टेशन परिसर में डर और अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। बम निरोधक दस्ता, रेलवे पुलिस और अन्य सुरक्षा बल सतर्कता से जांच में जुट गए हैं।
रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल बम की सूचना की आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी, लेकिन सुरक्षा बल किसी भी जोखिम से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।