एयर इंडिया की अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI 117 में अचानक तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, रैम एयर टर्बाइन (RAT) के सक्रिय होने के बाद विमान की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कब और कैसे हुई गड़बड़ी?
एयर इंडिया के अनुसार, 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से रवाना हुई फ्लाइट संख्या AI 117, बर्मिंघम पहुंचने के करीब थी कि अचानक रैम एयर टर्बाइन में खराबी दर्ज हुई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत आपातकालीन व्यवस्था सक्रिय की और फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई।
वापसी उड़ान रद्द, जांच जारी
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि यह विमान बर्मिंघम से दिल्ली लौटना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते वापसी उड़ान रद्द कर दी गई है।
-
कंपनी ने यात्रियों की ठहरने और वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था की है।
-
एयरलाइन ने इस घटना की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
-
विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर रैम एयर टर्बाइन क्यों सक्रिय हुआ।
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता: एयर इंडिया
एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा,
“हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लाइट AI 117 के सभी यात्री सुरक्षित हैं। खराबी के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट साझा की जाएगी।”