पंजाब में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता एक बार फिर चर्चा में है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गैंगस्टरों ने वॉइस मैसेज भेजकर खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस भी उन्हें नहीं बचा सकती। धमकी देने वालों ने यह तक कहा कि चाहे नेता मुख्यमंत्री के पास जाएं या डीजीपी के पास, उनका बाल भी बांका नहीं होने देंगे।
धमकी भरे संदेश में आरोपियों ने कहा है कि वे दलजीत राजू को ऐसा नुकसान पहुंचाएंगे जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे। इतना ही नहीं, अगले 20 दिनों के भीतर उनके परिवार के किसी सदस्य या करीबी दोस्त को निशाना बनाने की भी चेतावनी दी गई है। इस धमकी ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही दलजीत राजू के आवास पर अज्ञात गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस दौरान घर पर एक पर्ची फेंककर रंगदारी की मांग भी की गई थी। घटना के बाद कपूरथला पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन जिस गैंग के पीछे काला राणा गैंग का नाम सामने आ रहा है, उसके किसी भी आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
दो दिन पहले ही कपूरथला पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया गया था कि फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी। हालांकि, इस बयान के तुरंत बाद दलजीत राजू को फिर से धमकी भरे वॉइस मैसेज मिलने लगे, जिससे पुलिस के दावों पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
धमकी देने वालों को इस बात की पूरी जानकारी है कि दलजीत राजू पुलिस सुरक्षा में हैं, इसके बावजूद वे परिवार और दोस्तों को निशाना बनाने की बात कह रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी नेता ने एसएसपी कपूरथला को दे दी है। पुलिस लगातार जांच का दावा कर रही है, लेकिन बार-बार आ रही धमकियां यह संकेत दे रही हैं कि गैंगस्टरों में कानून का खौफ कम होता जा रहा है।









