जालंधर के वर्कशॉप चौक में स्थित जल विलास पैलेस के बाहर नशा कर रहे युवकों को रोकना पैलेस मैनेजर को भारी पड़ गया। आरोप है कि नशे से मना करने की रंजिश में युवकों ने देर रात पैलेस पर हमला कर दिया, जिसमें मैनेजर और चौकीदार घायल हो गए। पूरी घटना पैलेस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पैलेस मैनेजर लक्ष्मण केसरी ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और 24 घंटे पैलेस परिसर में ही रहता है। उसके अनुसार, गोपाल नगर क्षेत्र के कुछ युवक आए दिन पैलेस के बाहर बैठकर नशा करते थे, जिसकी शिकायतें पैलेस में आने वाले ग्राहक भी कर चुके थे। दो दिन पहले मैनेजर ने युवकों से शांति बनाए रखने और पैलेस से दूर नशा करने की अपील की थी।
आरोप है कि अगले दिन वही युवक दोबारा नशा करने लगे। मना करने पर उन्होंने रंजिश पाल ली और रात के समय साथियों के साथ पैलेस में घुसकर मुख्य गेट पर लातें मारनी शुरू कर दीं। शोर सुनकर बाहर आए चौकीदारों पर युवकों ने हमला कर दिया। एक चौकीदार किसी तरह जान बचाकर भागा, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे मैनेजर पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया।
घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में कराया गया है। मैनेजर ने थाना डिवीजन नंबर-2 में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद कार्रवाई न होने पर उसने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।









