पंजाब के फगवाड़ा शहर से इस समय एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। होशियारपुर रोड पर स्थित नामी सुधीर स्वीट शॉप पर सुबह-सुबह अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जब कुछ अज्ञात हमलावर दुकान के बाहर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं। अचानक हुई इस वारदात से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भय व्याप्त हो गया और लोग अपनी-अपनी जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग की यह घटना रंगदारी, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण से जुड़ी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
सुबह-सुबह हुई इस गोलीबारी ने एक बार फिर फगवाड़ा की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।









