पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। वारदात के बाद आरोपी 5 करोड़ रुपये की फिरौती संबंधी चिट्ठी फेंककर फरार हो गए।
घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब बदमाशों ने 45 बोर की पिस्टल से लगभग 20 से 25 राउंड फायर किए। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में सहम गए। मौके से सभी कारतूसों के खोल बरामद कर लिए गए हैं। पूरी वारदात घर के CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें हमलावर मैगजीन बदलते हुए लगातार फायरिंग करते दिख रहे हैं। फरार होते समय उन्होंने “राजा काला गैंग – 5 करोड़” लिखी चार पर्चियां भी फेंकीं।
सूचना मिलते ही SHO सदर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। एसपी फगवाड़ा ने मामले की गंभीरता देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है।
कौन हैं दलजीत राजू?
दलजीत राजू फगवाड़ा के जाने-माने राजनीतिक चेहरे हैं। वे पहले कांग्रेस में जिला कपूरथला के प्रधान रह चुके हैं। बाद में AAP में शामिल हुए और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान व सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के करीबी माने जाते हैं।








