फगवाड़ा थाना सदर पुलिस ने मारपीट, धमकी और गाली-गलौज के मामले में गांव भुल्लाराई के सरपंच रजत भनोट और उनके कई साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गुरदयाल सिंह, निवासी भुल्लाराई, ने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर 2025 को उन्हें गुजर की पत्नी साबो का फोन आया कि सरपंच और उसके साथी हवेली के बाहर मौजूद हैं।
गुरदयाल सिंह जब अपने बेटे ओंकार के साथ वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सरपंच रजत भनोट सहित बिट्टू, बंटी, गगनदीप, गोल्डी, रघु, बूटा, विपन, मंगा भनोट और निति सहित कई लोग वहां पहले से मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने पहले बहसबाजी की और फिर सरपंच ने ललकारे मारते हुए कहा—“इसे पकड़ लो, इसकी पगड़ी उतार दो!”
इसके बाद आरोपियों ने गुरदयाल सिंह के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दीं। शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद सरपंच व अन्य आरोपियों पर धारा 355, 323, 506 और 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।








