फास्ट्रैक पंजाब पोर्टल के दूसरे चरण की लॉन्चिंग: 173 सेवाएं अब एक ही प्लेटफॉर्म पर, CM मान बोले—“पंजाब निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है”

by | Nov 21, 2025 | International

Nov 21, 2025 | International

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब को उद्योग और निवेश के क्षेत्र में मजबूत स्थिति दिलाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज “फास्ट्रैक पंजाब पोर्टल” के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस पोर्टल के माध्यम से अब 173 सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी, जिससे निवेशकों, उद्यमियों और उद्योगों को बिना किसी परेशानी के आवश्यक मंजूरियां मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम उद्योगों को पंजाब में आकर्षित करने और मौजूदा व्यापारिक माहौल को और बेहतर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


एक ही छत के नीचे 173 सेवाएं—उद्योगों के लिए आसान होगी हर प्रक्रिया

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि फास्ट्रैक पंजाब पोर्टल के पहले चरण में 9 विभागों की 47 सेवाएं शामिल थी। अब, पोर्टल को अधिक प्रभावी एवं उद्योग-अनुकूल बनाते हुए इसे 173 सेवाओं तक विस्तारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मंच के साथ पंजाब की औद्योगिक नीति “सिंगल विंडो विद सिंगल पैन सिस्टम” के चलते पूरी तरह आधुनिक रूप ले चुकी है।

“एक कलम छड़ी से ज्यादा ताकत रखती है, क्योंकि यह सही फैसले लेने और उद्योगों के सपनों को साकार करने का रास्ता खोलती है।” – CM भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि डीम्ड अप्रूवल सिस्टम लागू किया गया है, जो जरूरत पड़ने पर निर्धारित समय सीमा पार होने पर उद्योगों की मंजूरी स्वतः प्रदान करेगा।


उद्योगों के पलायन पर विराम—1.40 लाख करोड़ का नया निवेश आया

पंजाब में बेहतर व्यापारिक वातावरण तैयार करने के प्रयासों पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि:

  • अब तक 1.40 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश प्रदेश में आकर्षित हुआ है

  • इससे करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मिला है

  • प्रदेश से उद्योगों का पलायन पूरी तरह रुक चुका है

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि पंजाब अब निवेशकों का भरोसेमंद और सुरक्षित गंतव्य बन चुका है।


युवाओं को नौकरी ढूंढने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने पंजाब के युवाओं को उद्यमिता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप्स और नए उद्यमियों को वित्तीय सहायता, आसान ऋण सुविधाएं और तकनीकी सहयोग दे रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की शिक्षा प्रणाली को भी आधुनिक बनाया जा रहा है ताकि बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और व्यावहारिक सोच विकसित हो सके।


किसान और व्यापारी—दोनों प्रदेश के “अन्नदाता”

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्योगपतियों को किसानों के बाद दूसरा “अन्नदाता” बताया।
उन्होंने कहा:

  • हालिया बाढ़ में 5 लाख एकड़ फसल का नुकसान हुआ

  • इसके बावजूद पंजाब ने केंद्रीय पूल में 150 लाख मीट्रिक टन चावल का रिकॉर्ड योगदान दिया

  • लोगों की मेहनत, साहस और सेवा भावना पंजाब की पहचान है

उन्होंने कहा कि पंजाब की भूमि ऐसी है जहां कोई भूखा नहीं सोता—यह राज्य की “सेवा संस्कृति” का अनमोल उदाहरण है।


व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नए सुधार—Right to Business Rule 2025 लागू

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रक्रिया को तेज करने के लिए नए नियमों के लागू होने की जानकारी दी।

Right to Business (Amendment) Rules 2025 के तहत अब ये मंजूरियां सिंगल विंडो सिस्टम में शामिल होंगी:

  • फैक्ट्री लाइसेंस

  • बायोमेडिकल वेस्ट एक्ट के तहत पंजीकरण

  • स्थापना और संचालन के लिए सहमति

  • प्रिंसिपल एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन

  • बिल्डिंग स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट

  • गैर-वन भूमि के लिए NOC

यह सभी अनुमतियां अब स्व-घोषणा (Self-Declaration) प्रक्रिया से सरल हो गई हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।


निर्धारित समय में मंजूरी न मिलने पर ऑटोमैटिक डीम्ड अप्रूवल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मामलों में देरी उद्योग विकास की सबसे बड़ी बाधा थी। लेकिन अब:

  • सक्षम प्राधिकारी समय सीमा पार करता है → मंजूरी अपने आप मिल जाएगी

  • 125 करोड़ तक के निवेश वाली इकाइयों को सिर्फ 3 दिन में सैद्धांतिक मंजूरी

  • 45 दिनों में अंतिम स्वीकृति

इसके साथ ही विज़न 2030 के तहत:

  • WhatsApp हेल्पलाइन

  • AI चैटबॉट

  • कॉल सेंटर

  • फायर NOC की सरल प्रक्रिया

भी उपलब्ध कराई गई हैं।


ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद बना पंजाब

सीएम मान ने बताया कि पंजाब में निवेश करने वाले प्रमुख देशों में शामिल हैं—

  • जापान

  • जर्मनी

  • अमेरिका

  • ब्रिटेन

  • दुबई

  • सिंगापुर

  • स्पेन

  • दक्षिण कोरिया

उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था, उद्योग-अनुकूल नीतियों और आसानी से उपलब्ध मंजूरियों की वजह से पंजाब ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी उच्च रैंक हासिल की है।


पंजाब के औद्योगिक भविष्य को आकार देने के लिए 24 सेक्टर-विशिष्ट कमेटियाँ

सरकार ने उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करने के लिए 24 विभिन्न सेक्टरों की विशेषज्ञ समितियाँ बनाई हैं, जो—

  • उद्योग विकास की रणनीति तैयार करेंगी

  • निवेश बढ़ाने में सहयोग करेंगी

  • पंजाब को प्रतिस्पर्धी और आधुनिक औद्योगिक हब बनाएंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब इस समय एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और उद्योग इस सफर के सबसे बड़े पार्टनर हैं।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch