तरनतारन विधानसभा हलके के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मुहिम लगातार गति पकड़ रही है। ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में गांव-गांव हो रही जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को गाँव गंडीविंड में पार्टी की चुनावी मुहिम की नई शुरुआत हुई, जहां लोगों का उत्साह देखने लायक था।
गाँव गंडीविंड में हुए इस प्रभावशाली जन-समारोह में ग्रामीणों ने एकजुट होकर हरमीत सिंह संधू के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे।
इस अवसर पर हरमीत सिंह संधू ने कहा कि गाँव-गाँव से मिल रहा जनता का प्यार और भरोसा इस बात का सबूत है कि लोग आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि तरनतारन की जनता विकास, पारदर्शिता और ईमानदार राजनीति चाहती है, और यही वजह है कि लोग फिर से ‘आप’ के हक में फैसला देने को तैयार हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि गांव गंडीविंड में हुआ यह भारी जनसमर्थन ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। लोगों की भीड़ ने यह साफ कर दिया है कि तरनतारन उपचुनाव में ‘आप’ ही जनता की पहली पसंद बनने जा रही है।








