तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गांव ऐमा कलां में पहुंचे हरमीत संधू का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
सभा को संबोधित करते हुए हरमीत संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य तरनतारन के आर्थिक विकास को नई दिशा देना और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने जनहितैषी योजनाओं और पारदर्शी शासन के ज़रिए लोगों का दिल जीता है।
हरमीत संधू ने कहा, “गांव ऐमा कलां के लोगों का स्नेह और विश्वास इस बात का सबूत है कि तरनतारन के लोग विकास और ईमानदार राजनीति के साथ हैं। हम इस क्षेत्र के हर गांव को बुनियादी सुविधाओं से लैस करेंगे और आर्थिक विकास को फिर से पटरी पर लाएंगे।”
उन्होंने गांववासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि ‘आप’ सरकार प्राथमिकता के आधार पर हर मुद्दे का समाधान करेगी। संधू ने कहा कि जिस तरह लोगों ने उन्हें स्नेह और समर्थन दिया है, वह इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी तरनतारन में भारी बहुमत से जीतने जा रही है।








