तरनतारन उपचुनाव से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कांग्रेस को करारा झटका देते हुए सैकड़ों स्थानीय नेता और कार्यकर्ता आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने न सिर्फ कांग्रेस खेमे में हलचल मचा दी है, बल्कि ‘आप’ को भी जमीनी स्तर पर मजबूत कर दिया है।
यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट, डॉ. एस.एस. आहलूवालिया, प्रदेश सचिव गुरदेव सिंह लाखना, जसबीर सिंह और सुर सिंह भी मौजूद रहे।
इस मौके पर बाबा सरूप सिंह, सुखपाल सिंह, रछपाल सिंह, जतिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, बलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, वीर सिंह, गुरमेल सिंह, गुरबीर सिंह, परमबीर सिंह, साहिब सिंह, जसकरण सिंह, सुखविंदर सिंह, परगट सिंह, गुरदेव सिंह, चमकौर सिंह और बलदेव सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ ‘आप’ का दामन थामा।
शैरी कलसी बोले — “भगवंत मान सरकार की ईमानदार नीतियों से लोग प्रभावित”
पत्रकारों से बातचीत में अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने कहा,
“मुख्यमंत्री भगवंत मान जी की ईमानदार और जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर हर दिन सच्चे लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस और अकाली दल ने हमेशा तरनतारन के लोगों को धोखा दिया, जबकि ‘आप’ ने हर वादा निभाया है।”
उन्होंने आगे कहा कि इन नए साथियों के आने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार मिला है और यह सभी हरमीत सिंह संधू की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
हरचंद बरसट ने कहा — “अब हवा बदल चुकी है, जनता विकास के साथ है”
हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि यह सामूहिक शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि तरनतारन की हवा आम आदमी पार्टी के पक्ष में बह रही है। उन्होंने कहा,
“रिवायती पार्टियों ने दशकों तक सीमावर्ती हलके को लूटा, लेकिन भगवंत मान सरकार ने पहली बार यहां सच्चा विकास करवाया है।”
उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आए सभी नेताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।
डॉ. आहलूवालिया बोले — “हरमीत संधू की जीत विकास की गारंटी”
डॉ. एस.एस. आहलूवालिया ने कहा कि ‘आप’ सरकार काम की राजनीति करती है जबकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
“कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं का फैसला जनता की भावना को दर्शाता है। हरमीत सिंह संधू एक शिक्षित और जनसेवी उम्मीदवार हैं जो हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ रहते हैं। उनकी जीत तरनतारन के सुनहरे भविष्य की गारंटी होगी।”
नए कार्यकर्ताओं का संकल्प — हरमीत संधू की जीत के लिए करेंगे कड़ी मेहनत
कार्यक्रम के अंत में सभी नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए ‘आप’ उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू की भारी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।








