पंजाब की भगवंत मान सरकार शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता और फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने बताया कि शिक्षा क्रांति अभियान के तहत फगवाड़ा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने पर अब तक 6 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
हरजी मान ने यह बात गांव सुंन्नड़ा राजपूतां के सरकारी प्राथमिक स्कूल में इंटरलॉक फर्श लगाने के कार्य की शुरुआत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 2 लाख रुपये की लागत आएगी, जिससे स्कूल का परिसर पूरी तरह आधुनिक रूप में बदलेगा।
🔹 “सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं देने का लक्ष्य” — हरजी मान
हरजी मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों को निजी संस्थानों जैसी सुविधाओं से लैस करने का संकल्प लिया है।
उन्होंने बताया कि —
-
राज्यभर के कई स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
-
शिक्षकों को नई शिक्षा तकनीकों के प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जा रहा है।
-
उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और सरकारी स्कूलों का गौरव फिर लौटे।
उन्होंने कहा कि किसी भी पारंपरिक पार्टी की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में इतने बड़े और ठोस कदम कभी नहीं उठाए।
“मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शिता का ही नतीजा है कि आज सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान बना रहे हैं। कई स्कूलों के नतीजे 100% तक पहुंच चुके हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है।” — हरजी मान
🔹 ग्रामीणों और स्टाफ ने जताया आभार
इस अवसर पर सरपंच रेशमो और स्कूल स्टाफ ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पक्का फर्श न होने से बच्चों और शिक्षकों को बरसात के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
अब इंटरलॉक फर्श लगने से स्कूल का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित रहेगा। उन्होंने हलका इंचार्ज हरजी मान का विशेष आभार प्रकट किया।
🔹 कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई गणमान्य
इस मौके पर प्रदीप कैली, मदन लाल, नीलम, यादविंदर सिंह, जोगिंदर कुमार, सोढ़ी राम, सतीश कुमार, राजकुमार, दलविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह और अमरजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।








