मेरिटोन होटल में एंकर के साथ दरिंदगी, तीन दोस्तों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

by | Oct 27, 2025 | Crime

Oct 27, 2025 | Crime

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के जालंधर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
थाना रामा मंडी के अधीन Mariton  होटल में 24 वर्षीय युवती को रैडबुल में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है।
पुलिस ने अमनदीप सिंह लाली नामक युवक के खिलाफ 69 बीएनएस की धारा 309 के तहत FIR दर्ज की है।
हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

👮‍♂️ पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी टीम

इस मामले की जांच दकोहा पुलिस चौकी के ए.एस.आई. विपिन कुमार कर रहे हैं।
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह थाना नूरमहल (तहसील फिल्लौर) के अधीन एक गांव की रहने वाली है और पेशे से इवेंट होस्टिंग का काम करती है।

लगभग चार महीने पहले उसकी मुलाकात अमनदीप सिंह लाली से हुई थी। दोनों की दो-तीन बार जालंधर में मुलाकातें भी हो चुकी थीं।

🕓 कैसे हुआ वारदात का सिलसिला

पीड़िता के अनुसार, 25 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे अमनदीप ने उसे फोन कर कहा कि “हम कल सुबह शादी करेंगे, इसलिए आज रात होटल में साथ रुकना जरूरी है।
इस पर युवती रात करीब 12 बजे अपनी एक्टिवा से जालंधर पहुंची। जिसके बाद आरोपी युवती को जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित नामी होटल Mariton में ले गया। 

करीब दो घंटे बाद अमनदीप उसे एक होटल में लेकर गया, जहां उसके दो दोस्त हरमन और जस्सी भी मौजूद थे।
जब युवती ने उनके बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वे “शादी के गवाह” हैं।

इसके बाद आरोपी ने युवती को रूम नंबर 501 (5वीं मंजिल) में ले गया, जबकि उसके दोस्त तीसरी मंजिल के रूम नंबर 319 में ठहरे।
इसी दौरान अमनदीप ने युवती को रैडबुल में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।

💔 बेहोशी के बाद जबरन शारीरिक शोषण

सुबह जब पीड़िता को होश आया, तो उसने देखा कि उसके शरीर पर चोट और निशान पड़े हुए थे।
उसे महसूस हुआ कि उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए हैं।
पीड़िता ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

🏥 पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है।
वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

🚨 पुलिस का बयान

“शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।”
ए.एस.आई. विपिन कुमार, जांच अधिकारी

⚖️ कानूनी स्थिति

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 69(309) (महिला की इच्छा के विरुद्ध यौन शोषण) के तहत मामला दर्ज किया है।
साथ ही, IT एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है, यदि सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का उपयोग पाया गया।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch