‘हिंद दी चादर’, सर्बंस दानी श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित महीने भर चलने वाले समागमों की शुरुआत कल, 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से होगी।
इन समागमों की अगुवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे, जो कल सुबह गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में नतमस्तक होंगे और गुरु साहिब समेत भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दियाला जी के शहीदी स्थलों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान होंगे नतमस्तक
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान कल सुबह 11:30 बजे गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब, दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ पंजाब सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहेंगे।
सभी मंत्री रुमाला साहिब भेंट करेंगे और सुबह 11 बजे होने वाली ‘सरबत के भले’ की अरदास में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में मत्था टेकने के उपरांत बाहर स्थित शहीदी स्थलों — भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी — पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
रकाब गंज साहिब में होगी रस्मी शुरुआत
शहीदी समागमों की औपचारिक शुरुआत कल शाम 6 बजे गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब, दिल्ली में होने वाले विशेष कीर्तन दरबार से होगी।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर पंजाब सरकार ने इन समागमों को 25 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक श्रद्धा, सत्कार और गुरु मर्यादा के अनुसार आयोजित करने का ऐलान किया है।
🚩 चार नगर कीर्तन और आनंदपुर साहिब में समापन
समागमों के दौरान चार विशाल नगर कीर्तन निकाले जाएंगे — जिनमें से एक श्रीनगर से और बाकी तीन पंजाब के विभिन्न हिस्सों से प्रारंभ होंगे।
इन समागमों का भव्य समापन 23, 24 और 25 नवंबर को खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले धार्मिक समारोहों से होगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आयोजन गुरु मर्यादा, अनुशासन और श्रद्धा के साथ हों ताकि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत का संदेश विश्वभर में पहुंचे।








