जैविक खेती के नाम पर 23 हजार लोगों से 170 करोड़ की ठगी, खन्ना पुलिस ने गिरोह किया बेनकाब

by | Oct 17, 2025 | Crime

Oct 17, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

खन्ना पुलिस ने एक ऐसे बड़े ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो जैविक खेती और दुगुना रिटर्न के सपने दिखाकर हजारों लोगों से करोड़ों की रकम ऐंठ रहा था। एसएसपी खन्ना, डॉ. ज्योति यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ‘जेनरेशन ऑफ फार्मिंग’ नाम की कंपनी ने पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में लोगों को निवेश के नाम पर फंसाया।

170 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 23,000 से अधिक लोग बने शिकार

पुलिस जांच में सामने आया कि इस फर्म ने कुल 23,249 निवेशकों से लगभग ₹170.57 करोड़ जमा करवाए। कंपनी ने हर महीने 8% रिटर्न और 25 महीनों में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया था। फर्म जैविक उत्पादन, वर्मीकंपोस्ट सप्लाई और बागवानी प्रोजेक्ट्स जैसी योजनाओं का दिखावा करके लोगों को भरोसे में ले रही थी।

सोशल मीडिया के जरिए फैलाया जाल

इस गिरोह ने रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड कई कंपनियों के माध्यम से लोगों को लुभाया और सोशल मीडिया, लोकल काउंसिलों और प्रचार माध्यमों के जरिए विश्वास बनाया।

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

  • 44 बैंक खाते फ्रीज (21 कंपनी और 23 व्यक्तिगत)

  • ₹1,15,52,062 की राशि जब्त

  • 6 बेनामी संपत्तियों की पहचान

  • लैपटॉप, मोबाइल, मॉनिटर, सीपीयू और अन्य डिजिटल सामग्री बरामद

मामले में समराला थाने में एफआईआर संख्या 247/2025, 248/2025 और 268/2025 दर्ज की गई हैं। इनके तहत धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 और 238 समेत कई गंभीर धाराएं लागू की गई हैं।

एसआईटी कर रही जांच, पीड़ितों से की अपील

एसएसपी ने कहा कि यह महज आर्थिक अपराध नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक षड्यंत्र है। पुलिस पीड़ितों से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कंपनी की कुल देनदारी 55.08 करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी स्कीम में निवेश से पहले कानूनी जांच जरूर करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

फगवाड़ा और गोराया में भी चल रहा था इस कंपनी का खेल

सूत्रों की मानें तो फगवाड़ा के सतनामपुरा रोड पर भी उक्त कंपनी का गोरखधंधा चल रहा था, हालांकि इस ज़ाली कंपनी का यह अधिकारित आफिस था या नहीं इस बारें में नहीं कहा ज़ा सकता लेकिन सूत्रों की मानें तो वहां पर बैठने वाले एक व्यक्ति और महिला उसे कंपनी का अधिकारित आफिस बताते थे और लोगों को दोगुने पैसे का झांसा देकर कंपनी में निवेश करवाते थे। जिसके चलते ही फगवाड़ाऔर गोराया ईलाके के भी लोगों के करोड़ों रूपए इस कंपनी में लगाए ज़ा चुके है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खत्म की दिवाली की असमंजस, 21 अक्टूबर 2025 को होगी महालक्ष्मी पूजा

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खत्म की दिवाली की असमंजस, 21 अक्टूबर 2025 को होगी महालक्ष्मी पूजा

दीवाली 2025 को लेकर चल रहे भ्रम पर अब विराम लग गया है। माता वैष्णोदेवी कटरा श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक रूप से त्योहारों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अनुसार वर्ष 2025 में मुख्य दिवाली 21 अक्टूबर, मंगलवार को मनाई जाएगी।  इस दिन माता वैष्णो देवी भवन में...

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर केस: शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर केस: शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बत्ता ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगियों से गंभीर जान का खतरा है। उन्होंने...

भारत-पाक बॉर्डर पर फिर ड्रोन से हथियार और 4 किलो आईस ड्रग्स बरामद

भारत-पाक बॉर्डर पर फिर ड्रोन से हथियार और 4 किलो आईस ड्रग्स बरामद

भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशे और हथियारों की तस्करी लगातार जारी है। केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावे और सख्ती के बावजूद ड्रोन के जरिए सरहद पार से अवैध सामान पहुंचाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव...

इंग्लैंड जाने की कोशिश में जालंधर के अरविंदर की दर्दनाक मौत, नाव पलटने से समुद्र में डूबा शव 360 किमी दूर मिला

इंग्लैंड जाने की कोशिश में जालंधर के अरविंदर की दर्दनाक मौत, नाव पलटने से समुद्र में डूबा शव 360 किमी दूर मिला

जिला जालंधर के गांव भटनूरा लुबाना से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय अरविंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह की इंग्लैंड जाने की कोशिश में मौत हो गई। अरविंदर पिछले सात साल से फ्रांस में रह रहा था और 1 अक्टूबर को एक अवैध रूट से नाव के ज़रिए इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश कर रहा था।...

फिरोज़पुर में जोरदार धमाका! घर में रखी पोटाश से मचा हड़कंप

फिरोज़पुर में जोरदार धमाका! घर में रखी पोटाश से मचा हड़कंप

फिरोज़पुर जिले के ममदोट कस्बे के गांव कड़मा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक घर के अंदर रखी पोटाश (Potash) में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस विस्फोट से घर के दो कमरों की छतें...

Get In Touch
close slider

Get In Touch