मुकेरियां में बड़ी कार्रवाई: हरियाणा नंबर की गाड़ी से 700 किलो संदिग्ध पनीर जब्त

by | Oct 15, 2025 | States

Oct 15, 2025 | States

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्रवाई के तहत आज सुबह करीब 6 बजे मुकेरियां बस स्टैंड के पास हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से करीब 700 किलो संदिग्ध पनीर बरामद किया गया। यह ऑपरेशन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर कुमार भाटिया की अगुवाई में किया गया।

फूड सेफ्टी टीम की जांच में पहली नज़र में पनीर की गुणवत्ता घटिया और संदिग्ध पाई गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पनीर के सैंपल लिए गए और पूरी खेप को कोल्ड स्टोर में सील कर दिया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार सोढी और टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

🔍 पहले से थी शिकायतें, टीम थी अलर्ट

डॉ. जतिंदर कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह शिकायत मिल रही थी कि पड़ोसी राज्यों से घटिया क्वालिटी का पनीर मुकेरियां और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए टीम ने पहले से ही बस स्टैंड पर ट्रैप लगाया हुआ था।

जैसे ही गाड़ी पहुंची, टीम ने उसे रोककर तलाशी ली और लगभग 7 क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद कर लिया। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई तय होगी।

⚠️ त्योहारों पर मिलावटखोरी का बढ़ा खतरा

स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि त्योहारों के समय मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाले दूध, पनीर, देसी घी और तेल में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है।
डॉ. भाटिया ने लोगों से अपील की कि वे केवल प्रमाणित दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें।

यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वे सीधे सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क करें। विभाग की टीमें हर समय कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

📰 मीडिया की रिपोर्ट ने दिलाई कार्रवाई को गति

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब केसरी ने मुकेरियां और आसपास के क्षेत्रों में घटिया पनीर की सप्लाई पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना कम से कम तीन गाड़ियां इस तरह का निम्न गुणवत्ता वाला पनीर सप्लाई करती हैं।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
फगवाड़ा में गौरव: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आशु दी हट्टी को मिला सम्मान

फगवाड़ा में गौरव: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आशु दी हट्टी को मिला सम्मान

पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान पीड़ितों की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए फगवाड़ा के मशहूर गारमेंट ब्रांड "आशु दी हट्टी" के मालिक गौरव दुग्गल और आशु दुग्गल को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने...

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: बाबा बंदा सिंह बहादुर जयंती पर 16 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: बाबा बंदा सिंह बहादुर जयंती पर 16 अक्टूबर को सरकारी छुट्टी

पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा देते हुए अक्टूबर महीने में अतिरिक्त अवकाश की घोषणा कर दी है। वर्ष 2025 के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, 16 अक्टूबर (गुरुवार) को महान सिख वीर बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जन्म दिवस पर सरकारी कर्मचारियों के लिए...

भूषण कुमार पर महिलाओं से अश्लील बातचीत का केस दर्ज, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

भूषण कुमार पर महिलाओं से अश्लील बातचीत का केस दर्ज, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिल्लौर थाना प्रभारी भूषण कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर महिलाओं और एक नाबालिग के साथ उनकी कथित अश्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप्स वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है। एसएसपी हरविंदर सिंह...

मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर से एक ऐसा अलौकिक चमत्कार सामने आया है जिसने हर श्रद्धालु के दिल में आस्था को और गहरा कर दिया है। पंजाब के होशियारपुर से दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु परिवार का बेटा, जो पिछले 28 वर्षों से गूंगा और बहरा था,...

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

पंजाब के फगवाड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जालंधर–फगवाड़ा हाईवे पर स्थित Eastwood Village में गोली चलने की घटना सामने आई। देर शाम हुई इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की...

Get In Touch
close slider

Get In Touch