पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान पीड़ितों की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए फगवाड़ा के मशहूर गारमेंट ब्रांड “आशु दी हट्टी” के मालिक गौरव दुग्गल और आशु दुग्गल को सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में आयोजित एक मीडिया समूह के समारोह के दौरान प्रदान किया। इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि आशु दी हट्टी ने न केवल पंजाब के गारमेंट उद्योग को देश-विदेश में पहचान दिलाई है, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।
🏅 सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे दुग्गल ब्रदर्स
सम्मान ग्रहण करने के बाद एमडी गौरव दुग्गल ने कहा कि अमन अरोड़ा के हाथों सम्मान मिलना उनके लिए गर्व और खुशी की बात है।
उनके भाई आशु दुग्गल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से लोगों को किफायती दामों पर बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध कराना और पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना रही है। साथ ही, जनहित के कार्यों में सहयोग देना वे अपना कर्तव्य मानते हैं।
दोनों भाइयों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वे जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रहेंगे।
🎖️ समाज सेवा और उद्योग में मजबूत पहचान
भाजपा नेता नितिन चड्ढा ने दोनों भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि यह फगवाड़ा के लिए गर्व की बात है कि आशु दी हट्टी ने व्यवसाय और समाज सेवा दोनों क्षेत्रों में शहर को नई पहचान दी है।
उल्लेखनीय है कि आशु दी हट्टी इससे पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।