पंजाब के नामी बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार जालंधर के मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
अर्थी उठते ही परिवार के सदस्य बेसुध होकर रो पड़े। मां का दर्द हर किसी को झकझोर गया। वह बिलखते हुए बार-बार यही कहती रहीं— “हाय मेरा वरिंदर पाल, मोड़ दो!” इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं।
अंतिम यात्रा में कई राजनीतिक हस्तियां, प्रशासनिक अधिकारी, बॉडीबिल्डिंग से जुड़े साथी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि देने वालों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक रही।
कैसे हुई मौत?
जानकारी के अनुसार, जालंधर के बस्ती शेख स्थित घई नगर के रहने वाले वरिंदर सिंह घुम्मन अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें बाइसेप्स की मामूली सर्जरी कराई जानी थी, लेकिन प्रक्रिया के दौरान उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
करीब 53 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत की ख़बर फैलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत सर्जरी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
वरिंदर घुम्मन के निधन से बॉडीबिल्डिंग और मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है। उनके प्रशंसक उन्हें ‘पंजाब का आयरनमैन’ कहकर याद कर रहे हैं।