आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और हलका फगवाड़ा इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान ने गांवों के विकास को नई गति देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। उन्होंने शुक्रवार को लगभग 2 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली कई संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की।
हरजी मान ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बुनियादी ढांचा विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फगवाड़ा के गांव आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर ‘आदर्श गांव’ बनेंगे।
इन सड़कों के निर्माण पर होगा खर्च
-
भुलाराई से अकालगढ़ होते हुए संगतपुर तक 2.97 किमी सड़क — ₹64.61 लाख
-
फगवाड़ा से खलवाड़ा तक 4.93 किमी सड़क — ₹63.20 लाख
-
वाहद से बलालों-घुम्मणा सड़क तक 0.95 किमी सड़क — ₹16.84 लाख
-
रावलपिंडी से संगतपुर तक 3.90 किमी सड़क — ₹77.85 लाख
हरजी मान ने कहा कि जल्द ही अन्य गांवों में भी सड़कों की मरम्मत और निर्माण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग और ब्लॉक विकास एवं पंचायत विभाग को अधूरे विकास कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं।
“विकास की राह में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी” — हरजी मान
हरजी मान ने कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि पंजाब के गांव न केवल सुविधाओं से भरपूर हों बल्कि रोजगार और बुनियादी ढांचे के मामले में आत्मनिर्भर बनें। विकास कार्यों में ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”
गांवों के निवासियों ने सड़कों का निर्माण शुरू करवाने के लिए हरजी मान, पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान और मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में गुरदीप सिंह दीपा (कोऑर्डिनेटर शिक्षा), गुरमीत सिंह (सरपंच लखपुर), आज्ञा पाल सिंह (सरपंच खलवाड़ा), रिंपल कुमार (सरपंच वजीदोवाल), विजय कुमार (एससी विंग जिला प्रधान), रिटा. प्रिंसिपल जसविंदर सिंह बंगड़, ब्लॉक प्रधान पुरुषोत्तम लाल (सरपंच वाहद), गुरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह डिप्टी, संजीव कुमार, नरिंदर पाल, सोमनाथ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।








