समर्पित किए कई विकास प्रोजेक्ट और नई पहलकदमियों का किया उद्घाटन

by | Oct 4, 2025 | National

Oct 4, 2025 | National

Feature Image
ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विपक्षी पार्टियों पर प्रदेश की तरक्की में बाधाएं डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ नेता अपने निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए राज्य और पंजाबियों के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी कई विकास प्रोजेक्टों के उद्घाटन और नींव पत्थर रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बेतुकी कोशिशें किसी मुद्दे पर सफल नहीं हो सकीं।

📌 मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रमुख बातें

  • नौकरियों में मेरिट आधारित नियुक्तियाँ: नौजवानों को सरकारी नौकरियां मिलीं, विदेश जाने के रुझान पर रोक लगी और नई उम्मीदें जगीं।

  • ग्रामीण विकास: राज्य में 19,491.56 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों का 4,150.42 करोड़ रुपए का अपग्रेड प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जिससे यातायात सुचारू और व्यापार में वृद्धि हुई।

  • सड़क सुरक्षा: सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) के गठन से सड़क हादसों में 48-49% कमी आई, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी सराहना की।

📌 नई इमारतों और कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन

  • PSPCL ऑफिस कॉम्प्लेक्स, लेहरागगा:

    • 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला, 4.69 करोड़ लागत।

    • दो सब-डिविजनल ऑफिस और शिकायत केंद्र, सभी सेवाएं अब एक ही छत के नीचे।

    • राज्य सरकार द्वारा हर घर को 600 यूनिट मुफ्त बिजली

  • नई तहसील कॉम्प्लेक्स, लेहरागगा:

    • 15.92 करोड़ लागत, 51,881 वर्ग फुट कवर्ड एरिया।

    • SDM, सब-रजिस्ट्रार, खजाना, लेबर और फूड सप्लाई कार्यालय शामिल।

    • सभी सरकारी सेवाएं स्थानीय निवासियों के लिए आसान।

  • गोइंदवाल पावर प्लांट:

    • निजी कंपनी GVK की संपत्ति का सरकारी अधिग्रहण।

    • प्लांट का नाम श्री गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया।

📌 सामाजिक पहलकदमियां

  • आप की रसोई (Saurabh Goyal Foundation):

    • 10 रुपए प्रति प्लेट पौष्टिक भोजन, रोजाना 250 से अधिक लोग लाभान्वित।

    • मुख्यमंत्री ने इसे मजदूरों और गरीबों के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।

  • सौरभ कॉम्प्लेक्स का नया हॉल:

    • सामाजिक, धार्मिक और अन्य आयोजनों के लिए सुलभ सुविधा।

    • गरीब और जरूरतमंदों से कोई शुल्क नहीं।

  • नवविवाहित जोड़ों को शगुन:

    • वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए चेक वितरण और आशीर्वाद।

📌 CM भगवंत मान का संदेश

“हमारी सरकार पंजाब की तरक्की, युवाओं की खुशहाली और सामाजिक भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विकास प्रोजेक्ट और भलाई पहलकदमियाँ इसका प्रमाण हैं। विपक्षी दलों के प्रयास असफल रहेंगे, और पंजाब की जनता भविष्य में भी सही राह चुनती रहेगी।”

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, बरिंदर कुमार गोयल और हरदीप सिंह मुंडियां भी मौजूद थे।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

लुधियाना, पक्खोवाल रोड देर रात बाथ कैसल पैलेस में चल रहे एक भव्य शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो कुख्यात गैंग — अंकुर ग्रुप और शुभम मोटा ग्रुप — का आमना-सामना हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार...

पक्खोवाल रोड पर शादी में गोलियों की तड़तड़ाहट, दो गैंग आमने-सामने

जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामला: लापरवाह ASI मंगत राम डिसमिस

जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के संवेदनशील मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए लापरवाही के आरोप में ASI मंगत राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दे दिया...

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

दलजीत राजू फायरिंग केस: AAP नेता के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, 5 करोड़ की फिरौती पर्ची से हड़कंप

पंजाब में गैंगस्टर एक्टिविटी एक बार फिर चर्चाओं में है। ख़बर पंजाब के फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड से है जहां पर  आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम के कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर देर रात दो बाइक सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर...

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के राज्य स्तरीय समागम में शामिल हुए भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर...

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान आंदोलन फिर तेज़, 27 नवंबर को जालंधर NH जाम, 5 दिसंबर को ‘रेल रोको’ का ऐलान

पंजाब में किसान संगठनों ने सरकार को कड़ा संदेश देते हुए एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। शंभु और खन्नौरी बॉर्डर के किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तुरंत सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। किसानों ने घोषणा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch