महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जालंधर में भव्य शोभा यात्रा, ट्रैफिक पुलिस ने 22 स्थानों से रूट डायवर्ट किए

by | Oct 5, 2025 | States

Oct 5, 2025 | States

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव को लेकर जालंधर शहर में 6 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 22 स्थानों से मार्ग डायवर्ट करने का फैसला लिया है।

शोभा यात्रा का पूरा मार्ग

शोभा यात्रा प्राचीन वाल्मीकि मंदिर (अली मोहल्ला) से आरंभ होगी और भगवान वाल्मीकि चौक, लवकुश चौक (मिलाप चौक), शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा, माई हीरा गेट, शीतला माता मंदिर, भगवान वाल्मीकि जी गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा से होकर वापस प्राचीन वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला पर सम्पन्न होगी।

22 स्थानों से डायवर्ट किए गए मार्ग

ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर के कई प्रमुख रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया है। इनमें शामिल हैं:
नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौक (एसबीआई), पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री चौक, प्रताप बाग मोड़, हैनरी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, इकहरी पुली, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, गोपाल नगर टी-पॉइंट, पुरानी सब्जी मंडी चौक, महालक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, पुरानी जेल के पास, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर टी-पॉइंट और फुटबॉल चौक।

आम वाहनों के लिए शोभा यात्रा मार्ग रहेगा बंद

यात्रा मार्ग पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे डायवर्ट रूट या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति न बने।

यात्रियों की सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 भी जारी किया गया है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
बरनाला पुलिस ने सुखविंदर सिंह ‘कलकत्ता’ हत्याकांड सुलझाया, मुख्य आरोपी हरजिंदर सिंह समेत तीन गिरफ्तार

बरनाला पुलिस ने सुखविंदर सिंह ‘कलकत्ता’ हत्याकांड सुलझाया, मुख्य आरोपी हरजिंदर सिंह समेत तीन गिरफ्तार

गांव शहणा की पूर्व सरपंच मलकीत कौर के बेटे सुखविंदर सिंह उर्फ कलकत्ता की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बरनाला एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम और उनकी टीम ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए...

अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, आपातकालीन लैंडिंग

अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, आपातकालीन लैंडिंग

एयर इंडिया की अमृतसर से इंग्लैंड के बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI 117 में अचानक तकनीकी खराबी आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, रैम एयर टर्बाइन (RAT) के सक्रिय होने के बाद विमान की बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार...

जालंधर देहात में मुठभेड़: कुख्यात अपराधी मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी और गगन उर्फ गगी गिरफ्तार

जालंधर देहात में मुठभेड़: कुख्यात अपराधी मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी और गगन उर्फ गगी गिरफ्तार

जालंधर देहात पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी के दौरान हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनजीत सिंह उर्फ घोड़ी और गगन उर्फ गगी के रूप में हुई है। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये लंबे समय से पुलिस के वांछित...

जालंधर में भगवान वाल्मीकि जयंती पर आधे दिन की छुट्टी, दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

जालंधर में भगवान वाल्मीकि जयंती पर आधे दिन की छुट्टी, दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

जालंधर वासियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से अहम घोषणा की गई है। सोमवार, 6 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए जिले में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल द्वारा जारी...

पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन सतर्क मोड पर जिला प्रशासन

पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन सतर्क मोड पर जिला प्रशासन

पंजाब में मौसम विभाग ने 5, 6 और 7 अक्टूबर को पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है। जालंधर प्रशासन हाई अलर्ट पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सभी...

Get In Touch
close slider

Get In Touch