महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव को लेकर जालंधर शहर में 6 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 22 स्थानों से मार्ग डायवर्ट करने का फैसला लिया है।
शोभा यात्रा का पूरा मार्ग
शोभा यात्रा प्राचीन वाल्मीकि मंदिर (अली मोहल्ला) से आरंभ होगी और भगवान वाल्मीकि चौक, लवकुश चौक (मिलाप चौक), शहीद भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा, माई हीरा गेट, शीतला माता मंदिर, भगवान वाल्मीकि जी गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा से होकर वापस प्राचीन वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला पर सम्पन्न होगी।
22 स्थानों से डायवर्ट किए गए मार्ग
ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहर के कई प्रमुख रास्तों पर यातायात डायवर्ट किया है। इनमें शामिल हैं:
नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, परिंदा चौक (एसबीआई), पीएनबी चौक, प्रेस क्लब चौक, नामदेव चौक, शास्त्री चौक, प्रताप बाग मोड़, हैनरी पेट्रोल पंप, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर वन-वे, इकहरी पुली, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, गोपाल नगर टी-पॉइंट, पुरानी सब्जी मंडी चौक, महालक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, पुरानी जेल के पास, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर टी-पॉइंट और फुटबॉल चौक।
आम वाहनों के लिए शोभा यात्रा मार्ग रहेगा बंद
यात्रा मार्ग पर सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे डायवर्ट रूट या वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम की स्थिति न बने।
यात्रियों की सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 भी जारी किया गया है।