शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “मिशन क्लीन-भरोसा” अभियान के तहत शिमला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर कर रहे पंजाब निवासी युवक को चिट्टे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 11.5 ग्राम चिट्टा (हेरोइन-सदृश पदार्थ) बरामद किया है। आरोपी की पहचान बूटा सिंह (31), निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
बस में की गई तलाशी, ठियोग बाईपास पर हुई गिरफ्तारी
शनिवार रात करीब 9:50 बजे ठियोग थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हमीरपुर से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा है।
पुलिस ने तत्काल ठियोग बाईपास पर नाकाबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली। जांच में आरोपी के बैग से सफेद रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
सप्लाई नेटवर्क की जांच शुरू
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि—
-
आरोपी नशा कहां से लाया था?
-
किसे सप्लाई करने जा रहा था?
-
क्या इसके अन्य गैंग से संबंध हैं?
पुलिस की सख्त हिदायत
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।