लुधियाना : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बैंस ब्रदर्स में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस की गाड़ी पर उनके बड़े भाई के बे
सूत्रों के अनुसार, सिमरजीत सिंह बैंस अपनी डिफेंडर गाड़ी में बैठे हुए थे, तभी अचानक उन पर गोलियां चला दी गईं। गनीमत रही कि बैंस इस हमले में बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई। हमलावर की तलाश की जा रही है। इस फायरिंग की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
फिलहाल, बैंस ब्रदर्स की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस हाईकमान तक भी पहुंच गया है।