नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय पर्यटकों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला मदद की गुहार लगाती नज़र आ रही है।
वीडियो में महिला ने अपना नाम उपस्था गिल बताया और कहा कि वह नेपाल में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट होस्ट करने गई थी। लेकिन पोखरा में हालात बिगड़ने के बाद उनके होटल को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
उपस्था गिल ने बताया कि भीड़ उनके पीछे डंडे लेकर दौड़ी, और उन्हें किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। उन्होंने भारतीय सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द उन्हें और अन्य फंसे हुए भारतीय पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों युवा सड़कों पर उतर आए हैं। पिछले तीन दिनों से जारी इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और पुलिस के साथ झड़पें लगातार जारी हैं।