एक दिल दहला देने वाली खबर फगवाड़ा से सामने आई है, जहाँ गांव दुग्गा के पास बाढ़ से भरी पानी की बेई में बहकर साइकिल सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप कुमार उर्फ दीपू (37 वर्ष) और प्रीति (27 वर्ष) निवासी गांव ऊंचा तहसील फगवाड़ा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई-बहन गांव रानीपुर में दवाई लेने जा रहे थे। उसी दौरान दुग्गा और जगपालपुर गांव के बीच बहने वाली बाढ़ से भरी पानी की बेई पर बने पुल को पार करते समय उनका साइकिल बह गया। दोनों मौके पर ही पानी में डूबकर जीवन समाप्त कर बैठे।
फगवाड़ा के विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने बताया कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने पंजाब सरकार, जिला कपूरथला और फगवाड़ा प्रशासन से अपील की है कि इस दुःखद परिस्थिति में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और सरकारी मुआवजा नियमों के अनुरूप प्रदान किया जाए।
पुलिस ने मृतक भाई-बहन की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शवगृह भेज दिया है। इस हादसे के बाद आसपास के गांव ऊंचा, दुग्गा, जगपालपुर समेत शहरी क्षेत्रों में शोक की गहरी लहर फैल गई है।
अभी तक प्रशासन की ओर से मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हर ओर संवेदना व्यक्त की जा रही है।