लगातार हो रही भारी बारिश ने पंजाब में हालात बिगाड़ दिए हैं। बादशाहपुर में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के स्तर पर पहुंच गया है। नदी के सभी गेज खतरे की रेखा को छूने लगे हैं, जिसके कारण हरचंदपुरा और बादशाहपुर के ऊपरी हिस्सों में पानी एकत्र हो रहा है।
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रभावित गांवों में हरचंदपुरा, बादशाहपुर, अरनेटू, रसौली, शुतराणा, जोगेवाल, गुलाहड़, पैंद, सधारणपुर और सिउना शामिल हैं।
प्रशासन की अपील
लोगों से अपील की गई है कि वे तुरंत अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। प्रशासन की टीमें राहत कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
लोगों को अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की हिदायत दी गई है। साथ ही, कई राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी।
आपातकालीन संपर्क नंबर
-
पात्रां कंट्रोल रूम: 01764-243403
-
पटियाला जिला कंट्रोल रूम: 0175-2350550, 2358550