मानसा में फर्जी वर्दी पहनकर वसूली: सस्पेंड सीनियर सिपाही और शराब ठेकेदार के कारिंदे गिरफ्तार, तीसरा फरार

by | Sep 2, 2025 | Crime

Sep 2, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

थाना मौड़ पुलिस ने सस्पेंड चल रहे एक सीनियर सिपाही और शराब ठेकेदार के दो कारिंदों पर वसूली का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड सिपाही और एक कारिंदे को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 हजार रुपए की नकदी बरामद की, जबकि तीसरा आरोपित फरार है।

गांव रामनगर निवासी चरणजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि वह पहले भुक्की व चूरा पोस्त का सेवन करता था, लेकिन पिछले छह माह से नशा छोड़ चुका है। 31 अगस्त को मानसा पुलिस का सस्पेंड सीनियर सिपाही बलवीर सिंह, शराब ठेकेदार का कारिंदा गुरप्रीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी, एक अन्य कारिंदा और एक अज्ञात युवक पुलिस की वर्दी पहनकर उसके पास आए और उसे एचआर-27 एफ1706 नंबर की स्विफ्ट कार में बैठा लिया।

आरोपियों ने उसे नशा तस्करी का झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की मांग की। पर्चे के डर से पीड़ित ने घर से 20 हजार रुपए देकर अपनी जान छुड़वाई और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

थाना मौड़ पुलिस ने जांच के बाद सस्पेंड सीनियर सिपाही बलवीर सिंह और कारिंदा गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपित फरार है। जांच अधिकारी एएसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपितों की शराब ठेकेदारों से निकटता थी और वे पीड़ित की पुरानी नशे की आदत से वाकिफ थे। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने धमकाकर पैसे वसूले। पुलिस ने आरोपितों का रिमांड लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने और कितने लोगों से इस तरह वसूली की है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
अकाली नेता नरदेव सिंह बॉबी मान गिरफ्तार,  गोलीबारी मामले में चंडीगढ़ से हिरासत में लिया गया

अकाली नेता नरदेव सिंह बॉबी मान गिरफ्तार, गोलीबारी मामले में चंडीगढ़ से हिरासत में लिया गया

अकाली दल के नेता नरदेव सिंह बॉबी मान को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने की। सूत्रों के अनुसार, बॉबी मान को बी.डी.पी.ओ. कार्यालय के बाहर 2024 में हुई झड़प के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। इस झड़प के...

फाजिल्का में फिरौती मांगने वाले शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल

फाजिल्का में फिरौती मांगने वाले शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल

फाजिल्का में पुलिस और अपराधियों के बीच एक बार फिर जवाबी फायरिंग हुई। जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के लाधुका क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी। घायल शूटरों को तुरंत फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...

NHAI ने लॉन्च किया FASTag वार्षिक पास, 3,000 रुपये में 200 टोल-फ्री यात्राओं का लाभ

NHAI ने लॉन्च किया FASTag वार्षिक पास, 3,000 रुपये में 200 टोल-फ्री यात्राओं का लाभ

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 को FASTag वार्षिक पास की शुरुआत की है। इस पास के तहत निजी वाहन मालिक 3,000 रुपये देकर एक साल में अधिकतम 200 टोल-फ्री यात्राओं का लाभ उठा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, लॉन्च के पहले कुछ दिनों में ही 5 लाख से अधिक...

रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल का सराहनीय सामाजिक प्रयास

रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल का सराहनीय सामाजिक प्रयास

रामगढिय़ा एजुकेशनल कौंसिल द्वारा चेयरपर्सन श्रीमती मनप्रीत कौर भोगल के नेतृत्व में और यूथ वॉयस फाउंडेशन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री एकत्रित की गई। इस राहत सामग्री को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह...

Get In Touch
close slider

Get In Touch