शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर सामने आई है। बटाला शहर में कल 30 अगस्त को सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने यह आदेश श्री गुरु नानक देव जी के पावन विवाह दिवस के मद्देनज़र जारी किया है।
यह निर्णय पंजाब आबकारी अधिनियम-1914 की धारा 54 और पंजाब शराब लाइसेंस नियम 37(9) के तहत लिए गए प्रावधानों के आधार पर लिया गया है। पंजाब सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग ने भी इस फैसले को मंजूरी दे दी है।
जारी आदेशों के मुताबिक 30 अगस्त को नगर निगम बटाला की सीमा के अंतर्गत सभी देसी और विदेशी शराब की दुकानें, होटल, क्लब और अन्य परिसर बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि श्री गुरु नानक देव जी का विवाहोत्सव बटाला शहर में हर साल धार्मिक श्रद्धा और आस्था के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारों में पहुंचते हैं।