थाना सतनामपुरा पुलिस ने फर्जी ब्याना और जमीन की फर्द दिखाकर 50 लाख रुपए की ठग्गी करने के मामले में भाजपा नेता की पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र शर्मा पुत्र इंद्रजीत शर्मा निवासी सुभाष नगर फगवाड़ा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि शुक्ला दुग्गल पत्नी राकेश दुग्गल (भाजपा नेता) निवासी मकान नंबर 167, न्यू मॉडल टाउन फगवाड़ा, मितेश सोनी पुत्र रविंद्र कुमार और मीनू सोनी पत्नी रविंद्र कुमार निवासी शक्तिनगर जालंधर ने मिलकर फर्जी ब्याना और जाली फर्द दिखाकर उससे 50 लाख रुपए की ठगी की।
हो सकता था राज़ीनामा
हालांकि सूत्रों की मानें तो उक्त नेता जी की पत्नी पर मामला दर्ज होने से पहले मामला आपसी सहमति से भी खत्म हो रहा था, लेकिन सूत्रों की मानें तो उस समय नेता ज़ी पर अपनी पावर का गरूर चढ़ा हुआ था, जिसके चलते नेता ज़ी को शायद यह लगता था कि कोई उनकी पत्नी पर क्या कारवाई करवा सकेगा लेकिन कहते है ना कानून सब के लिए समान होता है, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने कानून का सहारा लिया और मामले में अगली कारवाई करवा दी।
नेताओं के साथ् अच्छी पैठ रखता है यह भाज़पा नेता
जिस भाज़पा नेता की पत्नी पर फगवाड़ा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है उक्त नेता की नेताओं में अपनी एक अच्छी पैठ भी रखता है क्योंकि चर्चा में रहना इन नेता ज़ी का शौंक भी कहा ज़ा सकता है।
पुलिस की पकड़ से दूर है नेता ज़ी की पत्नी
ठगी के इस मामले में फिलहाल पुलिस की पकड़ से नेता ज़ी की पत्नी दूर बताई ज़ा रही है, वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले में नेता जी की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए अपने संभव प्रयास करने में जुटी हुई है।
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आरोपियों की जल्दी ही गिरफ्तारी का दावा भी किया है।