पंजाब के लुधियाना में सुंदर नगर चौक पर देर रात गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर सवार दो युवकों को घेरकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में घाटी मोहल्ला निवासी कार्तिक बग्गन की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मोहन गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुई वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक्टिवा पर सवार कार्तिक और मोहन जैसे ही सुंदर नगर चौक से गुजर रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
फायरिंग के दौरान एक्टिवा की पिछली सीट पर बैठे मोहन की पीठ पर गोली लगी और संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। बदमाशों ने पास आकर कार्तिक पर करीब 6 गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में अफरा-तफरी
लोगों ने खून से लथपथ दोनों युवकों को तुरंत सीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। मोहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद घाटी मोहल्ला और अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और देर रात तक परिजनों का विलाप जारी रहा।
पुरानी रंजिश और गैंग का नाम
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। करीब ढाई वर्ष पहले भी कार्तिक पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह जांघ पर गोली लगने के बाद बच गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में इस वारदात के पीछे कौशल चौधरी गैंग का नाम लिया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस की जांच
सूचना मिलते ही थाना सुंदर नगर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
ADCP दविंदर चौधरी ने बताया कि मृतक कार्तिक बग्गन के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पुलिस टीमें आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।