सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कदम उठाए हैं। डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने साफ किया कि हाईवे किनारे किसी भी स्थिति में वाहन पार्क नहीं किए जाएंगे और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी।
जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को हुई रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे खड़े वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इस पर रोक लगाने के लिए आर.टी.ए., आर.टी.ओ., पुलिस और सड़क सुरक्षा बल के अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
डीसी ने हाईवे पर बने ढाबों के मालिकों को भी चेतावनी दी कि वे अपने ढाबों में आने वाले वाहनों की पार्किंग सिर्फ ढाबे की पार्किंग एरिया में ही करवाएं। यदि ढाबे के बाहर खड़े वाहनों के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित ढाबा मालिक भी जिम्मेदार माना जाएगा।
बैठक में एस.डी.एम.-कम-ए.डी.सी. (डी) विवेक कुमार मोदी, सचिव आर.टी.ए. बलबीर राज सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम सुमनदीप कौर, ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल, रोड सेफ्टी कमेटी पंजाब के सदस्य विनोद अग्रवाल, जिला रोड सेफ्टी कमेटी के मेंबर तरसेम कपूर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।