आज 15 अगस्त से NHAI देशभर के वाहन चालकों के लिए ₹3,000 का वार्षिक फास्टैग पास स्कीम लागू कर रही है। इस पास का उपयोग करने से उपभोक्ताओं को महंगे टोल प्लाजा से राहत मिलेगी और उन्हें प्रति वर्ष औसतन ₹7,000 की बचत होगी।
देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा में शामिल लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरना अब बेहद आसान और किफायती होगा। पहले यहां से कार, जीप या वैन को गुजरने पर लगभग ₹400 का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन वार्षिक फास्टैग पास होने पर यह खर्च सिर्फ ₹15 रह जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की इस पहल की देशभर में सराहना हो रही है। यह पास केवल गैर-वाणिज्यिक निजी वाहन (कार, जीप, वैन) के लिए उपलब्ध होगा और इसकी वैधता 1 वर्ष या 200 यात्राएं होगी, जो पहले पूरी होगी वही मान्य होगी।
फायदे (Benefits)
-
₹3,000 में सालभर या 200 यात्राओं तक टोल पास
-
औसतन ₹7,000 की सालाना बचत
-
लाडोवाल जैसे महंगे टोल पर मात्र ₹15 में क्रॉसिंग
-
केवल गैर-वाणिज्यिक निजी वाहन के लिए मान्य
-
NHAI की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध