जालंधर में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के नागलौई निवासी 80 वर्षीय राम गरीब यादव, जो दो महीने पहले जालंधर में अपनी बेटी के घर से लापता हो गए थे, अंततः सुरक्षित मिल गए।
राम गरीब यादव को उनका बेटा राजेश यादव बुधवार देर रात सोढल रोड पर काली माता मंदिर के बाहर सड़क पर बेसहारा हालत में मिला। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके थे और सिर व पैर में चोटें भी थीं।
राजेश ने बताया कि उनके पिता दो महीने तक शहर की गलियों में दर-दर भटकते रहे, हर किसी से दिल्ली का पता पूछते रहे लेकिन लोग उन्हें पागल समझकर अनदेखा करते रहे।
राजेश ने काम छोड़कर जालंधर में पिता को ढूंढने की ठान ली थी। बुधवार रात जब वह मंदिर के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखा और पहचानते ही पिता से लिपट कर रो पड़े।
इलाज के बाद उन्होंने पिता को दादा कॉलोनी में बहन के घर पहुंचाया और अब उन्हें साथ लेकर दिल्ली वापस लौट गए हैं।