पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. को अमेरिका में होने वाली NCSL 2025 समिट में भाग लेने की अनुमति केंद्र सरकार ने नहीं दी है। बताया जा रहा है कि मंत्री को 4 से 6 अगस्त तक बोस्टन (अमेरिका) में आयोजित होने वाले विधायी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक मंजूरी नहीं दी गई।
🔴 मंत्री हरभजन सिंह का तीखा बयान:
मंत्री ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा:
“शायद मुझे इसलिए रोका गया क्योंकि मैं पंजाब से हूं।”
“यह समिट एक मौका था जहां हम दुनिया को पंजाब मॉडल दिखा सकते थे। लेकिन केंद्र सरकार नहीं चाहती कि हमारी उपलब्धियों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मंच पर हो।”
“यह केवल मुझे रोकने की कोशिश नहीं, बल्कि पंजाब और पंजाबियों के प्रति भाजपा की नफरत का प्रतीक है।”
हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने इसे “निंदनीय” और “पारदर्शिता के विरुद्ध निर्णय” बताया।
📌 पृष्ठभूमि:
यह चौथा मौका है जब किसी AAP नेता को विदेश दौरे की मंजूरी नहीं दी गई है। इससे पहले:
-
मुख्यमंत्री भगवंत मान,
-
स्पीकर कुलतार सिंह संधवां,
-
और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की यात्राओं को भी रोका जा चुका है।
AAP पार्टी का कहना है कि केंद्र लगातार उनके नेताओं को वैश्विक मंचों से रोक रही है ताकि उनकी नीतियाँ और उपलब्धियाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय न बनें।