पंजाब के सरकारी स्कूलों के Students की लगेगी मौज़, मान सरकार ने किया ऐलान

by | Jul 13, 2025 | States

Jul 13, 2025 | States

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

अब पंजाब भर के सरकारी स्कूलों में छात्रों की मौज लगने वाली है क्योंकि मान सरकार ने छात्रों को बड़ी सुविधा देते हुए राज्य भर के सरकारी स्कूलों में ए.सी. लगाने का फैसला किया है। इस तरह अब बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ ठंडी हवा का आनंद भी ले सकेंगे। पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र से एक अनूठी पहल शुरू की है। इस अनूठी पहल के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट विधानसभा क्षेत्र के गांव रामनगर के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में ए.सी. लगाने के अभियान की शुरुआत की।

इस पहल की जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है और गांव रामनगर के सरकारी स्कूलों में लगभग 2.5 लाख रुपये की लागत से 6 ए.सी. लगाए गए हैं। साथ ही 50 लीटर क्षमता वाले दो वाटर कूलर भी लगाए गए हैं।

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर गांव रामनगर में ही आयोजित होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट के लिए 8,100 रुपये का चैक भी दिया। मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार को छात्रों की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

 

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से जान-माल का नुकसान हो रहा है। सोमवार सुबह पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल की पहाड़ियों में अचानक जमीन खिसक गई, जिससे एक विशाल पत्थर सड़क के बीच आ गिरा। इसी दौरान एक...

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर के कैंट क्षेत्र के दीप नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सिल्वर रंग की वर्ना (PB 08 CK 9990) कार ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद...

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी विवाद को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च कर रहे थे। मार्च के...

Get In Touch
close slider

Get In Touch