बड़ी ख़बर पंजाब के लुधियाना ईलाके में रहने वाले शराब के शौकिनों के लिए कारण कि लुधियाना में शराब के शौकिनों को झटका लगने वाला है कारण कि 17 जून से लुधियाना में बंद होने ज़ा रहे है शराब के ठेके।
गौर हो कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर, आबकारी विभाग ने 17 जून शाम 7 बजे से 19 जून शाम 6 बजे तक और 23 जून को मतगणना वाले दिन तक ‘ड्राई डे’ घोषित करते हुए शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
विभाग के कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि ये आदेश विधानसभा क्षेत्र के आस-पास तीन किलोमीटर क्षेत्र में लागू रहेंगे। जोरवाल ने इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।उन्होंने बताया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा हलका और इससे सटे 3 किलोमीटर क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया गया है। निर्धारित समय के दौरान, इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री, वितरण और सेवन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
इसलिए संबंधित सभी अधिकारियों और संस्थानों को इन पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।बता दें कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को की जाएगी।