मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ लंदन में बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सिंगर सुनंदा शर्मा लंदन में इन दिनों किसी काम के सिलसिले में गईं हुई हैं, जहां पर चोरों ने उनकी लग्जरी कार जगुआर को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की और लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में 2 महंगे लुई वुइटन के बैग, एक अटैची और अन्य कीमती सामान शामिल है।
इस घटना संबंधी जानकारी खुद सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपनी टूटी हुई कार की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ”मैं इस वक्त लंदन में हूं और ये मेरी कार की स्थिति है। मेरी जगुआर कार का पिछला शीशा और पिछली सीट के शीशे टूटे हुए थे। शरारती तत्वों ने मेरी मेहनत की कमाई से खरीदे गए 2 लुई वुइटन बैग्स, एक अटैची, एक लुई वुइटन का हैंडबैग और अन्य सामान चुरा लिया है। दोनों मेरे फेवरेट बैग थे, जोकि चोरों ने चुरा लिए हैं।”
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुनंदा शर्मा की कार का पिछला शीशा और साइड विंडो तोड़ी गई है और कार के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। इस घटना के बाद सुनंदा काफी आहत हैं और उन्होंने लंदन में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।