सिख जत्थेबंदियों द्वारा 6 जून को दिए गए अमृतसर बंद के आह्वान के चलते आज शहर के अधिकतर इलाके सुनसान नजर आए। बाजार, दुकानें और व्यावसायिक संस्थान बंद रहे। हालांकि इस दौरान सड़कों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा।
ऐसी स्थिति को देखते हुए अमृतसर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने कहा है कि वे हर हाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी की जा रही है।