पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर श्री दरबार कॉम्प्लेक्स में घल्लूघारा की 41वीं बरसी मनाई जा रही थी तो इसी बीच एक शस्त्रधारी शख्स ने मौके पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान शस्त्रधारी शख्स की मौजूदा लोगों के साथ झड़प देखने को मिली। शस्त्रधारी शख्स ने झड़प दौरान खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया और मौजूदा लोगों पर हमला करने की कोशिश भी की। पुलिस मुलाजिम इस दौरान सिविल ड्रेस में तैनात थे जिनक शस्त्रधारी शख्स को काबू करने के लिए झड़प भी हुई। जिसकी कुछेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मौके पर एसजीपीसी की टास्क फोर्स भी मौजूद हैं जिनकी उस उक्त शस्त्रधारी शख्स को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच उसे टास्क फोर्स ने मारपीट कर काबू किया। इस झड़प के बीच एक शख्स की दस्तार भी उतर गई। फिलहाल उक्त शख्स को काबू कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई में टास्क फोर्स और पुलिस टीम जुट गई है कि आखिर यह शख्स कौन है जिसने माहौल को खराब किया है।