2025 का साल पंजाब में यूटियबरों के लिए भारी पड़ रहा है कारण कि इस साल के ही मई महीने में हिंदूस्तान और पाकिस्तान के बार्डर पर बने जंग के माहौल के बाद पंजाब में लगातार Youtuber पकड़े ज़ा रहे है जोकि पाकिस्तान घूमने गए थे और वहां पर ISI के झांसे में आकर अपने ही देश के साथ गद्दारी करने लगे। जिसके चलते ही पंजाब और हरियाणा के कई Youber को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, इस कड़ी के चलते ही मोहाली पुलिस ने आज़ एक और Youtuber को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डी.जी.पी. गौरव यादव द्वारा एक्स पर जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार जसबीर सिंह ‘जान महल‘ नाम का यूट्यूब चैनल चलाता हैं। उसे पी.आई.ओ. शकीर उर्फ जट्ट रंधावा से जुड़ा पाया गया है जो कि एक आतंकवादी समर्पित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उन्होंने हरियाणा स्थित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (जासूसी के लिए गिरफ्तार) और एहसान–उर–रहीम उर्फ दानिश पाकिस्तानी नागरिक और निकाले गए पाक हाई कमिशन के अधिकारी से भी नजदीकी संपर्क बनाए रखा।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत की थी जहां वह पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से मिला था। उसने 3 बार (2020, 2021, 2024) पाकिस्तान की यात्रा की और उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान–आधारित नंबर थे, जो अब फोरेंसिक जांच के दायरे में हैं।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इन आई.पी. से अपने संचार के सभी निशान मिटाने की कोशिश की। एस.एस.ओ.सी. मोहाली में उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और उसके सहयोगियों की पहचान के लिए जांच जारी है।